CBSE Syllabus 2024-25 : राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद सीबीएसई कक्षा 3 और 6 के सिलेबस में बदलाव करने वाला है। नया सिलेबस स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2023 (NCF-SE 2023) पर आधारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नया सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) से ही लागू हो सकता है। एनसीईआरटी ने सीबीएसई को इन बदलाव को लेकर लेटर जारी किया है। साथ ही इस बारे में स्कूल प्रमुख, शिक्षकों और अभिभावकों को जानकारी देने का निर्देश दिया है।
नए सिलेबस के तहत होंगे कई बदलाव
नोटिस के मुताबिक नए पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए स्कूल के टाइम टेबल में भी बदलाव की जरूरत पड़ेगी। एनसीईआरटी ने कहा इन बदलावों को लागू करने के लिए सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति को एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है।” एनसीईआरटी के मुताबिक इस सक्रीक दृष्टिकोण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अद्यतन पाठ्यक्रम को अपनाने में मदद करना है । साथ ही अभिभावकों और व्यापक समुदायों के बीच जागरूकता फैलाना है। NCERT कक्षा 3 के लिए ब्रिज प्रोग्राम और कक्षा 6 के स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करेगा।
छात्रों को खरीदनी होंगी कई किताबें
नए सिलेबस के तहत कई विषयों में नई किताबें भी लॉन्च होंगी। जिन्हें जल्द ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पहुंचाया जाएगा। छात्रों को Arts, Physical Education, Vocational Education और The World Around Us की नई किताबें लेनी पड़ सकती है। एनसीईआरटी ने कहा कि, “इन पहल का उद्देश्य छात्रों को नई नई शिक्षण विधियों और विषयों से अवगत कराना है। इस बदलावों के हिसाब से एक्टिविटी बुक्स और टेक्स्टबुक्स भी बनाए जा रहे हैं। स्कूलों को यह जानकारी सभी स्टॉकहोल्डर्स (अभिभावक, शिक्षक, स्कूल लीडर्स, विभागों) को देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।