CG Board 2022: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, टॉपर्स को लेकर CM ने की बड़ी घोषणा, जल्द मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
mp board

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज शनिवार 14 मई को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते है।इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 10 टॉपर्स को ‘हेलीकॉप्टर राइड’ से पुरस्कृत किया जाएगा। छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पुरस्कार देने की घोषणा की।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पुरानी पेंशन योजना पर ताजा अपडेट, अब इस आधार पर मिलेगा लाभ

सीएम भूपेश बघेल के द्वारा 10वीं एवं 12वीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को जल्द हवाई उड़ान का तोहफा मिलेगा  उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की व आशानुरूप नतीजे प्राप्त न कर सके विद्यार्थियों को भी जमकर मेहनत करने का दिया संदेश।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित।स्कूल शिक्षा विभाग और मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने किए परीक्षा परिणाम जारी किए है। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को भी हेलीकॉप्टर की सवारी से पुरस्कृत किया जाएगा।

MP: 16 मई से बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, लू का रेड अलर्ट, 15 जून तक मानसून की दस्तक!

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 71 छात्रों ने टॉप 10 पॉजिशिन हासिल की है। रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने भी 600 में से 592 के साथ 98.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आशिफा शाह, दामिनी वर्मा, जय प्रकाश कश्यप, मुस्कान अग्रवाल, कैफ अंजुम और कमलेश सरकार (कुल 6 छात्र) ने 600 में से 98.17 प्रतिशक अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

10वीं-12वीं के नतीजों पर एक नजर

  • 10वीं में 98.67% अंक के साथ सुमन पटेल और सोनाली बाला अव्वल रही।
  • 12वीं में कुंती साव 98.20% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही।
  • छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा-2022 में 74.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 78.84% छात्राएं है और 69.07% छात्र हैं।
  • हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ है, जिसमें छात्राओं की उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रही, वहीं 77.03% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
  • 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 375694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 363301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
  • 1 लाख 7139 बालक तथा 191465 बालिकाएं सम्मिलित हुए। 363007 परीक्षार्थियों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।

राज्यपाल ने दी बधाई

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों पर विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देती हूं। वहीं जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News