College News: अगले सत्र के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबध्दता जारी करना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। इसके अलावा सीटों में भी वृद्धि होगी। इंदौर (Indore News) के 10 महाविद्यालयों में पहली बार B.Com, BA, MBA, LLB और अन्य कई नए पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग को इन कॉलेजों की जानकारी विश्वविद्यालयों द्वारा भेजी जाएगी। जिसके बाद जून-जुलाई में इन पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि कुछ फरवरी-मार्च में यूनिवर्सिटीज ने कॉलेजों में एफिलेशन, सीट वृद्धि, नवीनीकरण और नए कॉर्सेस शुरू करने से संबंधित आवेदन मांगे थे। संबध्दता (Affiilation) प्राप्त करने के लिए इन कॉलेजों ने 20 बिंदुओं पर जानकारी की मांग भी की गई थी। जिसमें खेल मैदान, लाइब्रेरी, कॉलेज भवन, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी, नियुक्तियाँ और अन्य दस्तावेजों को जमा करना था। इस प्रक्रिया में करीब 160 महाविद्यालयों को शामिल होना था। निरीक्षण के दौरान 15 फीसदी कॉलेजों में भी कमियाँ देखी गई। विश्वविद्यालय समिति ने कुछ को खामियाँ खत्म करने के लिए समय दिया है।
नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक द्वितीया वर्ष मुख्य परीक्षा का आयोजन मई में होगा। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए DAVV ने शिक्षकों का एक पैनल बनाया है। साथ ही कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं। 30 अप्रैल तक महाविद्यालयों को छात्रों के अंक भेजने होंगे। मई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए वर्तमान में फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं।
15 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच विश्वविद्यालय द्वारा जिन भी कॉलेजों को एफिलेशन मिला है, ज्यादातर कॉलेजों में सीट वृद्धि की गई है। इंदौर के अलावा अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन और धार के कई महाविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे।