CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया नोटिस जारी किया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट के आधार पर अब 6 अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस विश्वविद्यालयों के लिस्ट में ऐमिटी यूनिवर्सिटी झरखंड (Amity University), हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Hindustan Institute Of Technology And Science), ख्वाजा मॉइनूद्दीन चिस्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (Khwaja Moinuddin Chisti Language University), रामा यूनिवर्सिटी (Rama University), जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (Jamshedpur Women’s University) और आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी त्रिपुरा (ICFAI University) शामिल हैं।
यूजीसी ने रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि की तारीख आगे बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो (Correction Window) 6 मई को खुलेगा और 8 मई को बंद हो जाएगा। परीक्षा का आयोजन जून में होगा। जिसके लिए 5,6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून की तारीख निर्धारित की गई है। 2 शिफ्टों में एग्जाम आयोजित होंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पालि दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन फॉर CUET पीजी के लिंक पर क्लिक करें।
- जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब जरूरी दस्तावेज और फीस का भुगतान करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।