CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन लाइन आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे 7 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
कब खुलेगा करेक्शन पोर्टल?
इससे पहले पिछले हफ्ते ही एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए रजिस्ट्रेशन के डेडलाइन को 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया था। नोटिस अनुसार 8 फरवरी 2024 तक फीस भुगतान कर सकते हैं। करेक्शन पोर्टल 9 फरवरी से 11 फरवरी रात 11:50 तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। किसी प्रकार के सवाल के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या cuet–pg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
Notice_20240131140918(1)ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और निर्देश अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।