ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिली भारतीय टीम, मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच की एक मुलाकात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि भारतीय टीम 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है।

Rishabh Namdev
Published on -
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिली भारतीय टीम, मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार विजय प्राप्त की है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 269 रनों की करारी मात दी है। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक शानदार तस्वीर सामने आई है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की है।

वहीं अब इस मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिली भारतीय टीम

दरअसल दूसरा टेस्ट मैच खेलने से पहले प्रैक्टिस मैच के लिए भारतीय टीम कैनबरा पहुंच चुकी है। कैनबरा में भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है और नेट में जमकर पसीना बहाया जा रहा है। वहीं इस दौरान आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पार्लियामेंट में भारतीय टीम से मिले हैं। इसके बाद मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरी भारतीय टीम भी नजर आ रही है। वीडियो में रोहित शर्मा सभी भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के सामने इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं।

30 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ प्रैक्टिस मैच

बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार विजय प्राप्त की थी। जिसके बाद 6 दिसंबर से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली है। यह मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से यह मुलाकात की है। जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है बन गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News