नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी (CUET PG 2026) के लिए नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। आवेदन प्रक्रिया भी 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके आधार पर देश के 33 सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा।
कुल 157 विषयों की परीक्षा एनटीए देश के 292 शहरों में आयोजित करेगा। देश के बाहर 26 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कलेक्शन पोर्टल 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। वहीं परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में मार्च 2026 में होने वाला है। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे। हालांकि एंटेक और हायर साइंस/आचार्य पेपर के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।
इतनी है फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो टेस्ट पेपर्स लिए 1400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं प्रत्येक एडिशनल पेपर के लिए 700 रुपये फीस लगेगी। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1200 है। एससी/ एसटी और थर्ड जेंडर को 1200 रुपये । पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 है। प्रत्येक एडिशनल टेस्ट पेपर के लिए फीस 600 रुपये निर्धारित की गई है। भारत के बाहर के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 7000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि प्रत्येक एडिशनल पेपर के लिए 3500 रुपये शुल्क लगेगा।
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
- ध्यान रहे की आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह दी है
- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को केवल एक ही आवेदन पत्र में इस्तेमाल किया जा सकता है। ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर कैंडिडेट या अभिभावक का होना चाहिए। इसका इस्तेमाल जरूरी जानकारी या कम्युनिकेशन के लिए एनटीए द्वारा किया जाएगा।
- हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है। किसी प्रकार के समस्या या प्रश्न के लिए कैंडीडेट्स 011- 4075-9000 पर या 011- 69227700 पर कॉल कर सकते हैं। helpdesk-cuetpg@nta.in पर ईमेल भेजा जा सकता है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर सीयूईटी पीजी 2026 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके जरिए लॉग इन करें। जरूरी दस्तावेजो, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ इत्यादि अपलोड करें।
- परीक्षा शहरों के ऑप्शन को चुनें और शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें। इसके बाद कंफर्मेशन पेज क्रिएट होगा। इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें।





