CUET UG 2024 Correction Window: सीयूईटी यूजी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। जिसके कारण पूरे शेड्यूल में बदलाव हुआ है। आवेदन प्रक्रिया अब 31 मार्च तक चलेगी। वहीं करेक्शन विंडो 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को खुलेगा। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार और बदलाव कर पाएंगे। इससे पहले करेक्शन विंडो 28 और 29 मार्च को खुलने वाला था।
31 मार्च तक करें आवेदन
बता दें कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई छात्रों ने आवेदन के अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लास्ट डेट को 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च रात 9 बजे तक कर दिया गया है। रात 11:50 बजे तक फीस का भुगतान कर पाएंगे।
यूजीसी ने स्टेट बोर्ड से किया यह आग्रह
यूजीसी ने राज्य बोर्ड के अध्यक्षों को नोटिस जारी किया है और छात्रों को सीयूईटी यूजी के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में 15 मई से लेकर 31 मई तक देश के विभिन्न शहरों में 13 भाषाओं में होगा। प्रवेश परीक्षा के तहत यूजी प्रोग्राम के लिए विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, संस्थानों और कॉलेजों में छात्रों का दाखिला होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.nta.online.in पर जाए।
- होमपेज पर CUET UG के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी को दर्ज करें और रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म को सबमिट करें और पेज को डाउनलोड करके रख लें।
- भविष्य के संदर्भ में आप एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।