नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजूकेशन बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www. gseb.org पर देख सकते हैं।
इससे पहले 28 मार्च को 10वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त हुई थी। इस साल इस परीक्षा में लगभग 7 लाख बच्चे शामिल हुए थे। बता दें कि बोर्ड ने पहले ही 12वी की परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है।बोर्ड ने 4 जून को 12वी की परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।
ऐसे 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें –
- छात्रों को गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – gseb.org/gsebservice.com पर जाना होगा।
- होमपेज पर उपलब्ध जीएसईबी एसएससी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- पूछे गए अनुसार अपना 6 अंक लंबा सीट नंबर (रोल नंबर) दर्ज करें।