आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सोनेल बैंकिंग सेलेक्शन ने प्रारंभिक और मेंस के एग्जाम पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए हैं। ये अपडेट्स इसी साल लागू होंगे। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं।
इस साल आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा के तहत कुल 5208 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित कैंडिडेट की नियुक्ति देश भर के 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों में होगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में हुए 3 बदलाव (IBPS PO Exam 2025)
एग्जाम में इन बदलावों के कारण उम्मीदवारों को परेशानी भी हो सकती है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा में क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड विषय के वैटेज स्कोर को घटाकर 30 कर दिया गया है, जो पहले 35 था। प्रारंभिक परीक्षा में स्कोर स्ट्रक्चर और परीक्षा टाइमिंग को सामान रखा गया है। तीनों विषयों के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा। रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न अधिक होंगे, वैटेज स्कोर 30 से बढ़कर 40 कर दिया गया है।
आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम पैटर्न में क्या बदला?
- आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा रिजनिंग विषय की अवधि को 60 मिनट से घटकर 50 मिनट कर दिया गया है।
- अब जनरल/इकोनॉमिक्स/बैंकिंग अवेयरनेस सब्जेक्ट का वैटेज अधिक होगा, लेकिन प्रश्नों की संख्या कम होगी। 50 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 35 मिनट नहीं बल्कि 25 मिनट का समय दिया जाएगा।
- डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन विषय का स्कोर भी घटाकर 50 कर दिया गया है, जो पहले 60 था।
- आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या भी घटाई गई है। यह 155 से घटकर 145 हो गई है।
- ओवरऑल एग्जाम का समय 180 मिनट नहीं बल्कि 160 मिनट होगा। डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
कब होगी परीक्षा?
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स में सफल हुए कैंडिडेट ही इसमें शामिल हो पाएंगे। अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा।





