अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो साल का आखिरी महीना आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है। रेल मंत्रालय ने 22000 पदों पर बहाली की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बाद बड़ी संख्या में रेलवे में युवाओं की भर्ती होने का रास्ता साफ हो गया है। यह भर्ती पॉइंटमैन, ट्रैक मेंटेनर सहित लेवल 1 की 11 श्रेणियां पर होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी रेलवे का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक मैन पावर प्लानिंग शत्रुघ्न बेहरा की ओर से एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो पत्र जारी किया गया है उसमें क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन निकायों को रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी बेंगलुरु के अध्यक्ष से परामर्श कर एक हफ्ते के अंदर ऑनलाइन इंटीग्रेटेड रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम में अंतिम मांग प्रस्तुत करने की कार्रवाई शीघ्र करने को कहा है।
रेलवे में बंपर भर्ती
रेलवे में यह बहाली 22000 पदों पर की जाने वाली है। ऐसे में कई युवाओं का सपना पूरा हो सकता है। अब तक पदों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसमें ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट मैन के सबसे अधिक पद है। केंद्रीकृत एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन के तहत इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
किसके कितने पद
इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट ट्रैक मशीन के 600 ,असिस्टेंट ब्रिज के 600, ट्रैक मेंटेनर ग्रुप 4 के 11000, असिस्टेंट पी वे के 300, इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट टीआरडी के 800, असिस्टेंट लोको शेड के 200, असिस्टेंट ऑपरेशंस के 500, असिस्टेंट टीएएल एसी के 500, मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू के 1000, पॉइंट्समैन बी ट्रैफिक के 5000, एस एंड टी विभाग में असिस्टेंट के 1500 पद खाली हैं।





