इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरु (IIM Banglore) वर्तमान में सरकार के फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर कोर्स ऑफर कर रहा है। जिसमें से कुछ कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित है। ये कोर्स फाइनेंस, मार्केटिंग और मैनेजमेंट में AI के योगदान की चर्चा करते हैं। इन पाठ्यक्रमों को बिना किसी फीस स्टूडेंट ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट swayam.gov.in को विकसित करना होगा।
इन कोर्सेस की शुरुआत 15 जुलाई से ही हो चुकी है। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है। डेडलाइन समाप्त होने से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी की अवधि 6 से लेकर 10 सप्ताह के बीच है। जानकारी के लिए बता दें की ऐसे ही उम्मीदवार जो सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें एक परीक्षा में बैठना होगा। जिसके लिए एग्जामिनेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। आइए एक-एक कर इन कोर्स के बारे में जानें-
जेनरेटिव एआई और बिग डेटा लैंग्वेज मॉडल
इस कोर्स को मैनेजमेंट स्टडीज के कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। पाठ्यक्रम को पूरा करने में 8 सप्ताह का समय लगेगा। 31 अक्टूबर एनरोलमेंट की आखिरी तारीख है। कोर्स का समापन 31 अक्टूबर को होगा। परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
एआई इन अकाउंटिंग
इस पाठ्यक्रम को फाइनेंस की कैटेगरी में रखा गया है। इसे पूरा करने में 10 सप्ताह का समय लगेगा। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तर का प्रोग्राम है, जो स्वयं पोर्टल पर इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इस कोर्स का समापन भी 31 अक्टूबर का होगा। छात्र अगस्त महीने की आखिरी तारीख तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम में अकाउंटिंग में एआई के महत्व, एप्लीकेशन और अन्य विषयों की चर्चा की जाएगी।
एआई इन डिजिटल मीडिया एंड सोशल मीडिया
इसे मार्केटिंग कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएट का प्रोग्राम है। इसे केवल 6 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। इसे पढ़ने के बाद उम्मीदवार एआई पावर्ड वेबसाइट और कंज्यूमर ट्रेंड्स को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। इसमें एसईओ और परफॉर्मेंस एनालिटिक्स जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया गया है। परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा।
ऐसे करें ज्वाइन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://swayam.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर रजिस्टर/साइन ऑप्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर कोर्स को सर्च करें। “Join” बटन पर क्लिक करें।
- लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और पाठ्यक्रम का लाभ उठायें।





