MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, SSC CGL को लेकर अहम नोटिस जारी, 8 अक्टूबर तक पूरा करें ये काम, पढ़ें खबर

एसएससी सीजीएल प्रोविजनल आन्सर-की पर आपत्ति दर्ज की अंतिम तिथि नजदीक है। रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, SSC CGL को लेकर अहम नोटिस जारी, 8 अक्टूबर तक पूरा करें ये काम, पढ़ें खबर

SSC CGL 2024: हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल) परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी है। आयोग ने इच्छुक उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर शाम 6 बजे तक प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज का निर्देश दिया है। इसके बाद ऑब्जेक्शन पोर्टल बंद हो जाएगा।

बता दें कि पहले एसएससी सीजीएल का ऑब्जेक्शन विंडो 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक ओपन रहने वाला था। लेकिन सर्वर पर अधिक भार पड़ने के कारण सिस्टम धीमा पड़ गया है। ऐसे में कई कैंडीडेट्स को आपत्ति दर्ज करने में परेशानी भी हो रही थी। जिसे देखते हुए आयोग ने 8 अक्टूबर तक ऑब्जेक्शन पोर्टल खुला रखने का ऐलान किया है। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। चुनौती दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति (SSC CGL Objection Window)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉग इन करें।
  • “Answer Key” चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें।
  • चैलेंज सिस्टम का ऑप्शन आएगा। परीक्षा का नाम दर्ज करें और “Click Here” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • नया लॉग इन पेज खुलेगा। जरूरी जानकारी दर्ज करें और “Login” पर क्लिक करें।
  • शुल्क का भुगतान करें।
  • प्रश्न आईडी समेत इत्यादि जानकारी दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को जोड़े। “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपत्ति दर्ज होते ही कन्फर्मेशन का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखेगा।

जल्द जारी होगा रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Result)

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर के बीच देश के विभिन्न शहरों में हुआ था। जिसकी प्रोविजनल आन्सर-की आयोग ने 3 अक्टूबर को जारी की थी। साथ में रिस्पॉन्स शीट भी जारी किया था। 24 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी। करेक्शन पोर्टल 10 और 11 अगस्त तक खुला था। प्रोविजनल आन्सर-की पर दर्ज की चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल आन्सर की जारी होगी। उसके बाद परिणाम घोषित होंगे।