JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT मद्रास कल यानी 2 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस्ड) की आंसर-की जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में में शामिल हुए थे वो इसके आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर पेपर 1 और 2 के लिए JEE एडवांस्ड 2024 की आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए परीक्षा से जुड़ी और भी जानकारी।
3 जून है ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख
बता दें कि कल यानी 2 जून को जारी हो रहे जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की के बाद उस पर आपत्ति के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल जाएगी। वहीं उम्मीदवार 3 जून तक जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है। इस बात का ध्यान रखें कि केवल ऑनलाइन मोड में ही जेईई एडवांस्ड आंसर की को चुनौती दी जा सकती है। वहीं आपत्ति दर्ज कराते समय उम्मीदवारों को आंसर की पर स्पष्टीकरण भी देना होगा इसके साथ ही सहायक दस्तावेज भी जोड़ने होंगे।
इस दिन आएगा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट
IIT मद्रास जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम को 9 जून को घोषित करेगा। वहीं इस परिणाम में उम्मीदवारों के परीक्षा में प्राप्त अंक, उनकी कॉमन रैंक लिस्ट और कैटेगरी रैंक लिस्ट जारी की जाएगी। परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड 2024 के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी। 26 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी जो दो पेपर में विभाजित थी।
इस तरह डाउनलोड करें आंसर-की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां पर JEE Advanced 2024 Answer Key लिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है।
- ऐसा करते ही आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। जहां पर आपको आंसर-की दिखेगा।
- आंसर की को रिस्पॉन्सशीट से अच्छे से मिलान करें। फिर इसे सेव करके रख लें।