MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

JEE Main 2025: जेईई मेंस सेशन 2 फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, रिजल्ट जल्द, हाई कट-ऑफ की उम्मीद

जेईई मेंस सेशन-2 फाइनल आंसर-की का इंतजार खत्म हुआ। परिणाम भी कुछ देर में घोषित हो सकते हैं। आइए जानें उम्मीदवार इसे कैसे डाउनलोड करें?
JEE Main 2025: जेईई मेंस सेशन 2 फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, रिजल्ट जल्द, हाई कट-ऑफ की उम्मीद

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस सेशन-2 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल पेपर-1 के लिए आंसर-की उपलब्ध हुई है। 17 अप्रैल यानी आज कभी भी परिणाम घोषित हो सकते हैं। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

एनटीए ने पीडीएफ़ फॉर्म में अंतिम उत्तर कुंजी पब्लिश की है। इसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों विषयों के लिए अलग-अलग सेक्शन में प्रश्न आईडी और सही आंसर की जानकारी दी गई है। किसी भी प्रश्न को हटाया नहीं गया है। इसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर जेईई मेंस सेशन 2 पेपर-1 फाइनल आंसर-की के ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ़ पेज दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें। प्रश्नों और उत्तरों का मिलान करें। इसके आधार पर अंकों की गणना करें। भविष्य के संदर्भ में कैंडीडेट्स अंतिम उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर हो रहा था विवाद 

एनटीए ने 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी जिसपर कई सवाल उठाए गए थे। छात्रों और प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों ने सवालों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। करीब 9 गलतियाँ बताई थी। जिसके बाद एजेंसी ने इन आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की को अंतिम न मानने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें भ्रामक खबरों से गुमराह न होने की सलाह दी।

रिजल्ट जल्द, कट-ऑफ में वृद्धि की उम्मीद 

जल्द ही जेईई मेंस सेशन-2 के परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स के नाम और कट-ऑफ की घोषणा होगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन 2 से 9 अप्रैल के बीच देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार जेईई एडवांस्ड पात्रता के लिए कट-ऑफ में मामूली वृद्धि की संभावना है। जनरल के लिए कट-ऑफ 90.77 से बढ़कर 92.19% तक जा सकता है। वहीं ओबीसी के लिए कट-ऑफ 77.67 होने की उम्मीद है।