जेईई मेंस 2026 सेशन-1 (JEE Main 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल जल्द ही एक्टिव होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। इस महीने कभी भी आवेदन शुरू हो सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों कुछ नए और जरूरी नियमों की जानकारी होनी चाहिए। इन बदलावों की सूची में एक्जाम फॉरमेट, टाई ब्रेकिंग मानदंड इत्यादि शामिल हैं। एनटीए आवेदन पोर्टल के साथ-साथ ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जाम मेंस 2026 के लिए इनफॉर्मेशन बुलेटिन और सिलेबस भी जारी करेगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर jeemain.nta.nic.in विजिट करते रहने की सलाह भी दी जाती है।
हाल ही में जारी नोटिफिकेशन में ने सभी उम्मीदवारों को आधार और यूडीआईडी सर्टिफिकेट को अपडेट करने की सलाह दी गई थी। ताकि आवेदन के दौरान कोई भी गलती न हो। पंजीकरण के लिए कक्षा दसवीं की मार्कशीट, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी, इनकम सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए पंजीकरण शुरू होने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखने की सलाह दी जाती है।

सिलेबस में बदलाव
पिछले साल जेईई मेंस के सिलेबस में बदलाव किए गए थे। फिजिक्स में स्केलर एंड वेक्टर, वेक्टर एडिशंस एंड सब्सट्रैक्शन, यूनिट वेक्टर डिसोल्यूशन, स्केलर एंड वेक्टर प्रोडक्ट्स जैसे टॉपिक को हटाया गया था। केमिस्ट्री में स्टेट ऑफ मैटर, जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ मेटल और सर्फेस केमेस्ट्री चैप्टर को हटाया गया था। इसके अलावा पी ब्लॉक एलिमेंट्स से संबंधित कुछ टॉपिक भी रिमूव किए गए थे। मैथ्स के सिलेबस में कोई बदलाव पिछले साल नहीं किया गया था।
इन नए नियमों को जान लें
- परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया था। प्रश्नों की संख्या 90 से घटकर 75 की गई थी। प्रत्येक विषय से कुल 75 बहुविकपिय प्रश्न पूछे जाते हैं, जो दो सेक्शन में बंटा होगा। सेक्शन ए में 20 और सेक्शन बी 5 न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जाएंगे।
- मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। वहीं गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी। जेईई मेंस 2026 के लिए अब तक एनटीए ने पैटर्न को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है।
- पिछले साल परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घटाई गई थी। एग्जाम सेंटर को 300 से घटकर 284 किया गया था।
- टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में भी बदलाव किया था। अब एप्लीकेशन नंबर और उम्मीदवार की उम्र का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नए नियमों के तहत उम्मीदवारों के विषयवार प्रदर्शन और गलतियों के रैशियो का इस्तेमाल होगा।
- साल पिछले एनटीए पीडबल्यूडी कैंडिडेट को एक घंटे अतिरिक्त समय देने का ऐलान किया था। इस साल भी भी यह नियम लागू हो सकता है। थी मिलेगा वही रेगुलर स्टूडेंट्स को अन्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।










