नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई,मुख्य परीक्षा दूसरा सत्र 2022 (JEE Main Exam 2022) की तारीखों का कार्यक्रम एक बार फिर जारी कर दिया है। अप्रैल में रीशिड्यूल किये गए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक JEE Main Exam 2022 (session-2) की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी।
NTA ने अप्रैल में सेशन 1 और सेशन 2 की परीक्षाओं को रीशिड्यूल किया था उस हिसाब से सेशन 2 यानि JEE दूसरे सत्र की Main परीक्षा (JEE Main Exam 2022 session 2) 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू कर दी गई है, जो 30 जून तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 30 जून रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क रात 11:50 बजे तक भरा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें – Government Job 2022 : यहाँ 80 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 02 जुलाई से पहले करें आवेदन
NTA के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेशन 1 का शुल्क जमा कर दिया है और वे सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वे आवेदन कर सकते हैं उन्हें सेशन 1 में दिए गए आवेदन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।अभ्यर्थी को दूसरे सत्र के लिए सिर्फ, प्रश्नपत्र, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा के लिए शहर का चुनाव करना होगा। अंत में उन्हें शुल्क जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें – MP Weather : 11 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
आपको बता दें कि JEE Main Exam 2022 के सेशन 1 की परीक्षा पहले 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 01 एवं 04 मई को होने वाली थी जिसे रीशिड्यूल कर 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – आपने नहीं देखा नेपाल? मायूस ना होइए, IRCTC का ये टूर प्लान है एक शानदार ऑप्शन
इसी तरह सेशन 2 की परीक्षा पहले 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को होनी थी जिसे रीशिड्यूल कर अब 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।