JEE Mains 2023: ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस सेशन 2 परीक्षा समाप्त हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेसी आज यानि 17 अप्रैल को आन्सर-की (Answer Key) जारी कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर उतरकुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
आन्सर-की के साथ-साथ एनटीए रिस्पॉन्स शीट पोर्ट और OMR शीट भी जारी करेगा। साथ ही शिकायत भी दर्ज कर पाएंगे। यह आन्सर-की प्रोविजनल होगी, जिसपर कैंडीडेट्स अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। साथ ही शिकायत भी दर्ज कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा, जो बाद में रिंफंड नहीं मिलेगा।
30 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने से पहले एनटीए जेईई मेंस सेशन 2 के परिणाम घोषित करेगा। इस साल एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा किया जा रहा है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जेईई मेंस सेशन 2 के परिणाम घोषित हो सकते हैं।
सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल, 2023 तक हुआ था। इस दौरान 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है। वहीं 4 जून से जेईई एडवांस का आयोजन होगा। अन्य अपडेट्स और जानकारी के लिए उम्मीदवार नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।