JEE Mains 2023: जेईई मेंस के पहले सेशन की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। इसी के साथ उम्मीदवारों को रिजल्ट्स की चिंता भी सताने लगी है। बहुत जल्द नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Answer Key जारी कर सकता है, छात्र भी इसकी मांग कर रहे हैं। रिजल्ट्स की घोषणा होते ही सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर छात्र एडवांस परीक्षा में भाग लेते हैं। मेंस परीक्षा के दो सेशन में किसी एक में भी कटऑफ मार्क्स आने के बाद अभ्यार्थी जेईई एडवांस के लिए पात्र हो जाते हैं।
इस दिन जारी होंगे रिजल्ट्स
रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही एनटीए रिजल्ट्स की घोषणा करने वाला है। 7 फरवरी 2023 को परिणाम घोषित हो सकते हैं। वहीं इससे पहले आन्सर कुंजी जारी होगी। जिसके जरिए छात्र अपने रिजल्ट्स का अंदाजा लगा सकते हैं। छात्र ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाईट jeemains.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन होंगे सेशन 2 के एग्जाम
सेशन 1 के परिणाम घोषित होते ही सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। जिसके लिए साइंस के स्ट्रीम में 12वीं/12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न भाषाओं में होगा। जिसमें हिन्दी, इंग्लिश, तेलुगु, उर्दू, तमिल, मराठी, गुजराती, कन्नड़, असमिया, बंगाली, मलयालम, ओडिया और पंजाबी शामिल है। एग्जाम की तारीख भी सामने आ चुकी है। अप्रैल की 6, 8, 11 और 12 तिथि पर परीक्षाओं का आयोजन होगा।