CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में हुए कई बदलाव, सिलेबस में 15% कटौती, डेटशीट जल्द, पढ़ें पूरी खबर 

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती की है। इसके अलावा भी बोर्ड एग्जाम में कई बदलाव किए गए हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

CBSE Board Exam 2025: छात्रों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइमटेबल का इंतजार है। एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही डेटशीट जारी हो सकती है। कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर पाएंगे। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में 15% कटौती की घोषणा कर दी है।

सिलेबस में की गई कटौती बोर्ड की उभरते एजुकेशनल फ्रेमवर्क को ध्यान में रखते हुए की गई है। ताकि छात्रों पर पड़ने वाला बोझ कम हो सके और वे बेहतर तरीके से टॉपिक को कवर कर सकें। इस फैसले का उद्देश्य रटने की आदत को कम करना और गहन अध्ययन को बढ़ावा देना है। इसके अलावा भी सीबीएसई ने सत्र 2024-25 बोर्ड एग्जाम से संबंधित कई बदलाव किए हैं।

MP

बोर्ड परीक्षा में हुए कई बड़े बदलाव (CBSE Board Exam Major Changes) 

  • सीबीएसई ने इंटरनल असेस्मेंट वैटेज को बढ़ा दिया है। अब 40% वैटेज इंटरनल असेस्मेंट का होगा। वहीं फाइनल बोर्ड परीक्षा का वैटेज 60% होगा।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परीक्षा में 50% प्रश्न प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल-बेस्ड होंगे।
  • कुछ विषयों के उत्तरपुस्तिकाओं के लिए डिजिटल मूल्यांकन लागू किया जाएगा। इससे मूल्यांकन प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक होता है।
  • अंग्रेजी साहित्य और सोशल साइंस जैसे चुनिंदा विषयों के लिए ओपन-बुक प्रारूप शुरू करने की योजना सीबीएसई बना रहा है।

ऐसे डाउनलोड करें बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (CBSE 10, 12 Board Exam Datesheet)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
  • मुख्य वेबसाइट पर जाएं। नोटिफिकेशन सेक्शन में डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर टाइमटेबल का पीडीएफ़ खुलेगा इसे अच्छे से देखें।
  • भविष्य के संदर्भ में डेटशीट को डाउनलोड करके रख सकते हैं। प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हैं।

44 लाख विद्यार्थी देंगे एग्जाम

सीबीएसई द्वारा जारी हालिया नोटिस के तहत इस साल भारत समेत अन्य 26 बाहरी देशों में परीक्षा का आयोजन होगा। 8,000 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। करीब 44 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे। 1 जनवरी 2025 से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे। वहीं थ्योरी एग्जाम फरवरी में होंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News