एमपी नीट यूजी काउंसलिंग (MP NEET UG 2025 Counselling) को लेकर दो बड़ी अपडेट सामने आई है। महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। 10 सितंबर को बची हुई वैकेंसी जारी की जाएगी। संशोधित मेरिट लिस्ट और दूसरे चरण के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट भी इसी दिन उपलब्ध होगी। 11 से लेकर 14 सितंबर के बीच चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया चलेगी। पहले राउन्ड में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित किया गया है, उन्हें दूसरे राउंड 2 में शामिल होने के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना होगा। यह सुविधा 7 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर 2025 को दूसरे चरण के लिए सीट आवंटन रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को रैंक के हिसाब से कोर्स और कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। बीडीएस और एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार साथ 17 सितंबर से लेकर 24 सितंबर के बीच संस्थानों में रिपोर्ट कर पाएंगे। अपग्रेडेशन और सीट छोड़ने का विकल्प चुनने के 17 से लेकर 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है।
एमपी के दो मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीट
नेशनल मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस सीटों को बढ़ाकर 150 कर दिया है, जो पहले 100 थी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में एमबीबीएस सीटों को 125 से बढ़ाकर 150 किया गया है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 43 और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में 22 सीटें स्टेट कोटा वेकेंसी में जुड़ेंगी।
Second round time schedule_50एमसीसी नीट यूजी काउन्सलिंग पर भी अपडेट
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीत यूजी काउंसलिंग दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर यह काम पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी हो चुकी है।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1200 सीटों को मंजूरी दी गई है, जबकि 970 नए सीटों को अप्रूव किया गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी के यूजी कॉलेज में 1150 नए सीटों को जोड़ने का रिक्वेस्ट किया गया था। जिसमें से 550 सीटों को अप्रूव किया गया है। पहले से उपलब्ध सीटों की संख्या 2300 थी। राउन्ड-2 के लिए वर्चुअल और क्लियर वैकेंसी जारी हो चुकी है।
202509031698873810 (1)




