MPPSC 2023, MPPSC Recruitment : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। परीक्षा के लिए संशोधित परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल लिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है।
संशोधित परीक्षा परिणाम की घोषणा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की संशोधित परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है। परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 87: 13 के फार्मूले पर तैयार किया गया है।
87:13 का फार्मूला तैयार
27% ओबीसी आरक्षण विभाग के कारण सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 87:13 का फार्मूला तैयार किया गया। इसके लिए संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। एमपीपीएससी द्वारा कुल 260 पदों पर राज्यसेवा 2020 परीक्षा घोषित की गई थी।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”451365″ /]