NEET PG 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 मई को होगी परीक्षा, NEET UG के आवेदन की डेट बढ़ी

Pooja Khodani
Published on -
neet 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।NEET PG 2022:एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) को स्थगित करने करने से इंकार कर दिया है वही दूसरी तरफ नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नीट पीजी 2022 का आयोजन इस साल 21 मई, 2022 को किया जा रहा है।

EPFO Update: अगर भूल गए है अपना UAN Number तो मिनटों में ऐसे करें रिकवर

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट-पीजी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे उम्मीदवार जो मांगी गई फोटो को जमा नहीं कर पाएं हैं, उनके एडमिट कार्ड होल्ड पर हैं। ऐसे सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ईमेल आईडी neetpg@natboard.edu.in पर जाकर फोटो तुरंत भेजें।

NEET PG 2022- ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर क्लिक करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे कैंडिड लॉग इन पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉग इन करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

NEET UG 2022 Application Date Extend

इधर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। NEET 2022 आवेदन प्रक्रिया को अब 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।  इससे पहले NEET UG के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 15 मई निर्धारित थी। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर NTA NEET 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।NTA ऑफलाइन पेन एंड पेपर मोड में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को करेगा।

NEET 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 1,600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-EWS, OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1,500 रुपये है।जुलाई में होने वाली इस परीक्षा में प्रश्न पत्र में 200 सवाल होंगे जिन्‍हें अटेम्‍प्‍ट करने के लिए 200 मिनट का समय दिया जाएगा।  NEET UG परीक्षा भारत के लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2022 ऐसे करें आवेदन

  •  आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे “नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
    अपनी डिटेल्‍स के साथ NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अपने एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News