NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेश फॉर मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नीट पीजी को लेकर बड़ी घोषणा की है। परीक्षा के पैटर्न मएब बदलाव किया है, जो छात्रों की चिंता बढ़ा सकता है। इस संबंध में एनबीईएमएस ने नोटिस भी जारी कर दिया है।
क्या है नियम?
नए नियमों के तहत नीट पीजी परीक्षा को अलग-अलग समय सेक्शन (Time Bound Sections) में बाँट दिया गया है। परीक्षा पेपर के सभी भागों के लिए एक समय सीमा तय होगी। प्रश्न पत्र 5 भागों में बंटा होगा, प्रत्येक के लिए कैंडीडेट को 40-42 मिनट का समय दिया जाएगा। इतना ही नहीं छात्रों को समय खत्म होने के बाद आन्सर में सुधार या बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
छात्रों को मिलेगी ये सुविधा
NBEMS द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक मेडिकल स्टूडेंट्स किसी भी प्रश्न को चिन्हित करने का ऑप्शन छात्रों को दिया जाएगा। ताकि उम्मीदवार उस अनुभाग के लिए दिए गए समय खत्म होने से पहले एक अनुभाग में बदलाव कर सकते हैं।
NBEMS ने क्यों किया पैटर्न में बदलाव?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा में यह बदलाव एग्जाम प्रोसेसस में उभरते खतरों को देखते हुए किया गया है। इस कदम से परीक्षा की सुरक्षा और पवित्रता बढ़ाने के लिए उठाया है। परीक्षा से संबंधित इस बदलाव को लेकर डॉक्टर्स द्वारा विरोध भी शुरू हो चुका है। जिसे लेकर हेल्पलाइन नंबर 011-4559000 जारी किया है।
नीट पीजी से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई रात 11:55 है। प्री-फाइल एडिट विंडो 28 मई को खुलेगा। फाइनल एडिट विंडो 7 जून से 10 जून तक खुला रहेगा। परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित होगी। 15 जुलाई को परिणाम घोषित होंगे। 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक काउन्स्लिंग चलेगी। 16 सितंबर को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।