NEET UG 2024: नीट यूजी की परीक्षा 5 मई यानि आज समाप्त हो चुकी है। देशभर के 557 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन हुआ। सोशल मीडिया पर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है, जिसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही पेपर लीक के खबरों का खंडन कर दिया है।
क्या है मामला?
दरअसल, नीट यूजी परीक्षा के दौरान एनटीए के ध्यान में आया कि गर्ल्स हायर सेकन्डेरी मॉडल स्कूल, मंदिर, मानटाउन, सवाई, माधोपुर परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रश्न पत्रों के गलत वितरण की घटना हुई थी। पर्यवेक्षकों द्वारा इसे रोकने के कोशिश के बाद भी कुछ कैंडीडेट्स प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षा केंद्र छोड़ गए।
एनटीए ने कही ये बात
इस मामले में एनटीए ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा, “इस घटना के अलावा नीट यूजी 2024 परीक्षा सुचारु रूप से हुई और देश भर के अन्य सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है। इस घटना ने अन्य केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता से समझौता नहीं किया।” एजेंसी ने बताया कि इस केंद्र में 5 मई को परीक्षा का आयोजन भी किया, करीब 120 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए।
प्रश्न या जानकारी के लिए हेल्पलाइन
छात्रों के हित में एनटीए हेल्प डेस्क गठित किया है। अभ्यर्थी 011-40759000 पर किसी प्रश्न या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। neet@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। अपडेट्स के लिए www.nta.ac.in और exams.nta.ac.in/NEET / पर जा सकते हैं।
National Testing Agency Ensures Fair Conduct of NEET (UG) 2024 Examination pic.twitter.com/Ay3SsLdZke
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 5, 2024