MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने की बड़ी घोषणा, इस दिन जारी होंगे SSC GD Constable परीक्षा के मार्क्स, जानें तारीख

कर्मचारी चयन आयोग ने की बड़ी घोषणा, इस दिन जारी होंगे SSC GD Constable परीक्षा के मार्क्स, जानें तारीख

SSC GD Constable Exam: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 को लेकर बड़ी घोषणा की है। परीक्षा के परिणाम 8 अप्रैल को ही घोषित हो चुके थे, लेकिन आयोग द्वारा मार्क्स जारी नहीं किए थे। कई उम्मीदवारों को अभी भी मार्क्स का इंतजार है।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा 27 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षा के अंक जारी करने थे। लेकिन अब अंकों को 8 मई को जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी एसएससी ने ट्वीट करके दी है। अन्य परीक्षाओं को देखते हुए आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के मार्क्स जारी करने की तारीखों में बदलाव किया था।

परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया गया था। देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में एग्जाम का आयोजन हुआ था। जिसके लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के आधार CAPF और SSF विभाग में उम्मीदवारों का चयन कॉन्स्टेबल पद पर होता है। वहीं असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सीपॉय पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है।

ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब “Latest News” के सेक्शन पर जाएं।
  • यहाँ “Uploading of marks module in r/o constable (GD)..” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अधिसूचना का पीडीएफ़ खुलेगा, इसे अच्छे से चेक कर लें।