SSC Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 968 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। हाल ही में जारी सूचना के जरिए आयोग ने उम्मीदवारों को आगाह किया है और 18 अप्रैल से पहले आवेदन करने की सलाह दी है।
एसएससी ने क्या कहा?
आयोग ने कहा, “Log In करने में असमर्थता या सफलता की संभावनाओं से बचने के लिए अंतिम तिथि खत्म होने से पहले आवेदन कर लें। क्योंकि समापन के दिनों में सर्वर पर भारी ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।”
एसएससी जेई परीक्षा का शेड्यूल
बता दें कि एसएससी जेई के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से जारी है। उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक करेक्शन विंडो खुला रहेगा। परीक्षा 5, 6 और 7 जून को आयोजित होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- अब “SSC JE Online Application” के लिंक पर क्लिक करें।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र को भरें।
- सारी जानकारी को सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास रख लें।