Fri, Dec 26, 2025

तेलंगाना इंटर सेकेंड ईयर के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
तेलंगाना इंटर सेकेंड ईयर के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणाम आज (30 अगस्त) सुबह 9.30 बजे घोषित किए गए। एमएसईटी काउंसलिंग के जरिए आज सिर्फ इंटर सेकेंडरी का रिजल्ट जारी किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट इंटर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर देख सकते है। इसके अलावा results.cgg.gov.in और manabadi.co.in पर भी परिणाम उपलब्ध कराएं गए हैं।

ये भी पढ़े … कमाल आर खान 2020 के विवादित ट्वीट के लिए मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ऐसी चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1 : सबसे पहले वेबसाइट https://tsbie.cgg.gov.in खोलें।
स्टेप 2 :होम पेज पर ‘इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट’ विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3 :स्क्रीन पर दिखाई देने वाले बॉक्स में अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें
स्टेप 4 : आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
स्टेप 5 :रिजल्ट का प्रिंटआउट लें और अपने पास रख लें

रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें

बता दें, इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थीं। इस बार कुल 9,07,393 छात्रों ने इंटर की परीक्षा दी थी। इसमें 4,64,626 उच्चतर छात्र और 4,42,767 माध्यमिक छात्र हैं। पहले में 2,94,378 और सेकेंडरी में 2,95,949 पास हुए। परीक्षण के 33 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए गए। वहीं, इंटर सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 48,816 छात्र सामान्य रूप से पास हुए हैं, जहां 47.74 पास प्रतिशत दर्ज किया गया। परीक्षा के लिए कुल 1,02,236 छात्र उपस्थित हुए। वोकेशन में, 12,053 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 7,843 छात्र 65.07% प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए। हालांकि इंटर बोर्ड ने 5 से 8 सितंबर तक रीकाउंटिंग का मौका दिया है। उधर, बोर्ड ने कहा कि इंटर प्रथम वर्ष के पूरक परिणाम आज शाम घोषित किए जाएंगे।