Telangana TS SSC 10th Result 2022 : जारी किया तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -
ssc

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (telangana ts ssc 10th result) ने एसएससी रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 90 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.inmanabadi.co.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…Video : इस बारिश में बनाइये चटपटा पापड़ डोसा, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

आपको बता दें कि इस वर्ष छात्राओं ने 92.45 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में इस साल कुल 5,03,579 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे, जिनमें से 4,53,201 पास हुए हैं, इस साल 2,48,146 छात्राओं ने एग्जाम दिए थे जिनमें से 2,29,422 पास हुई हैं, लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा है, वहीं इस साल 2,55,433 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 2,23,799 पास हुए हैं, मतलब लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 87.61 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़े…Video : देखिये Real Spiderman, कारनामे देख रह जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि 2021 में कोरोना महामारी के चलते तेलंगाना बोर्ड ने एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था। बोर्ड ने एक तय मानदंड के अनुसार सभी छात्रों का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष तेलंगाना बोर्ड एसएससी (Class 10) परीक्षा में कुल 5,34,903 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और 100 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए थे।

ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
>> वेबसाइट के होमपेज पर आपको TS SSC result का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
>> अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News