यूजीसी नेट परीक्षा की शुरुआत 25 जून से होने जा रही है। एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड, महत्वपूर्ण गाइडलाइंस, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं। जिसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। परीक्षा के दिन कैंडीडेट्स को कुछ नियमों का पालन करना होगा। छोटी-सी गलती आपकी उम्मीदवारी रद्द करवा सकती है। एग्जाम 29 जून तक चलेंगे।
एनटीए 27 जून तक के लिए UGC NET एडमिट कार्ड जारी कर चुका हैं। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी। 28 और 29 जून के लिए भी हॉल टिकट जल्द उपलब्ध होंगे। एजेंसी ने सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ने और इनका पालन करने की सलाह दी है।

इन दस्तावेजों को साथ ले जाना न भूलें
- एनटीए के वेबसाइट से डाउनलोड की गई एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। इसकी जरूरत परीक्षा केंद्र पर अटेंडेंस शीट में चिपकाने के लिए पड़ेगी।
- वैध फोटो आईडी कार्ड (जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि)
- पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट लाना भी अनिवार्य है।
सही समय पर पहुंचना जरूरी
परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। यदि आपका पेपर 9 बजे शुरू होने वाला है तो 7 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचे। ताकि बाद में हड़बड़ी न हो। 8:30 बजे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड में दिए गए समय को अच्छे से चेक करें।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- अभ्यर्थी आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं। मेटल एक्सेसरीज़, गहने, चश्मा, टोपी इत्यादि न पहले ही सलाह दी जाती है।
- प्रतिबंधित सामग्री को एग्जाम हॉल में ले जाने की गलती न करें।
- यदि कोई उम्मीदवार को कदाचार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी परीक्षा एनटीए रद्द कर सकता है। ऐसे कैंडिडेट के लिए परिणाम भी घोषित नहीं किए जाएंगे।
- एग्जाम हॉल में एंट्री लेते ही अपने निर्धारित सीट पर बैठे, रोल नंबर के हिसाब से सीट आवंटित किए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार दूसरे कैंडिडेट के सीट पर बैठता है तो ऐसी स्थिति में उसकी उम्मीदवारी रद्द भी हो सकती है।
- किसी प्रकार की समस्या के लिए सेंटर सुपरिंटेंडेंट या परीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।