यूपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

UPSC

नई दिल्ली। यूपीएससी फाइनल के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा चार फरवरी 2019 से शुरू की गई थी| कनिष्क कटारिया ने इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है। मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान पाने वाली श्रुति जयंत ने महिलाओं मे पहला स्थान पाया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणामों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और कई केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) के लिए चयन किया गया है| IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं|

 इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को तीन चरण की परीक्षाओं जैसे- प्री और मेन्स के साथ-साथ पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा चार फरवरी 2019 से शुरू की गई थी. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में आयोजित की गई थी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News