यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को देशभर के विभिन्न शहरों में होने वाला है। इसमें लाखों अभ्यर्थी शंमिल होंग। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य पदों पर होगी। संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिसे कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम में सिर्फ 5 दिन ही बाकी है। ऐसे में उम्मीदवारों को कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है। छोटी-सी भूल आपके चयन को रोक सकती है। इन्हीं गलतियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। CSAT को हल्के में लेना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। जीएस पेपर-1 और सीएसएटी दोनों ही महत्वपूर्ण होते हैं। अक्सर अभ्यर्थी जीएस पेपर-1 में पास हो जाते हैं लेकिन सीएसएटी में उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है।

एडमिट से जुड़ी ये गलती न करें (UPSC CSE 2025)
यूपीएससी सीएसई एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आयोग डाक के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजता है, इसलिए ई-एडमिट कार्ड प्रिन्ट आउट निकाल लें। इसमें दर्ज जानकारी जैसे ही नाम, हस्ताक्षर, फोटो इत्यादि को सत्यापित जरूर करें। इसके बिना एंट्री नहीं मिलती। वैध फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- परीक्षा में बहुत कम समय बाकी है। इस दौरान कोई भी नया टॉपिक शुरू करने से बचें। जनरल नॉलेज को पढ़ें। जो पढ़ा से उन्हें रिवाइज करें, खुद के द्वारा बनाए गए नोट्स का इस्तेमाल करें। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें।
- यूपीएससी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है। स्पीड सही होनी चाहिए। उन प्रश्नों पर समय बर्बाद न करें जिसका उत्तर आपको नहीं पता। जरूरत के हिसाब सभी सेक्शन के लिए समय तय करें।
- कई उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी तो अच्छे से करते हैं, लेकिन नेगेटिव मार्किंग को नजरअंदाज कर देते हैं। यह बहुत गलती साबित हो सकती है। संभावनाओं के आधार अधिक प्रश्नों को सॉल्व न करें।