आज के डिजिटल दौर में हर छोटा-बड़ा बिजनेस ऑनलाइन हो गया है। वेबसाइट की ज़रूरत हर ब्रांड को है। ऐसे में वेब डेवलपमेंट एक तेजी से उभरता हुआ करियर ऑप्शन बन गया है। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको पारंपरिक ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत नहीं है। अगर आपने 12वीं पास की है, तो आप आसानी से वेब डेवलपमेंट के शॉर्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्सेज करके एक हाई-इनकम करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 बेस्ट वेब डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं और जिनसे आप डिजिटल दुनिया में शानदार करियर बना सकते हैं। ये कोर्स न सिर्फ जॉब के मौके देते हैं, बल्कि आपको सेल्फ-एम्प्लॉयड बनने का भी रास्ता दिखाते हैं।
वेब डेवेलपमेंट क्यों है बढ़िया करियर का मौका?
आज के समय में कंपनियों को ऐसे लोग चाहिए जो उनकी वेबसाइट बना सकें और चला सकें। इसके लिए ज़रूरी है थोड़ी सी तकनीकी समझ, मेहनत और लगातार सीखने की लगन। वेब डेवेलपमेंट सीखकर आप न सिर्फ नौकरी पा सकते हैं बल्कि खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं, जैसे वेबसाइट बनाकर बेचना या लोगों के लिए काम करना।
वेब डेवेलपमेंट के 5 सबसे अच्छे कोर्स जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं
1. पूरा वेब डेवेलपमेंट कोर्स (फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों)
इस कोर्स में आप वेबसाइट का पूरा ढांचा बनाना सीखते हैं। मतलब जो चीज़ें सामने दिखती हैं और जो पीछे काम करती हैं, वो दोनों। इसमें आपको वेबसाइट का ढांचा बनाना, रंग-रूप और बटन लगाना, वेबसाइट का अंदरूनी हिस्सा जैसे लॉगिन, रजिस्ट्रेशन आदि तैयार करना, डाटा को सेव करना यह सब कुछ सिखने को मिलता है, इसमें करने में 6 महीने से 1 साल का समय लगता है। इसे करने का फायदा ये होगा की आप नौकरी के साथ-साथ खुद का भी काम कर सकते हैं।
2. फ्रंट एंड वेब डेवेलपमेंट कोर्स
इसमें आप सीखते हैं वेबसाइट को सुंदर और आरामदायक बनाना। जो भी चीजें हम स्क्रीन पर देखते हैं, वही फ्रंट एंड होती है। इसमें आपको पेज डिजाइन करना
, मोबाइल और कंप्यूटर पर वेबसाइट को सही दिखाना, रंगों और चित्रों का इस्तेमाल करना यह सब कुछ सिखाया जायेगा। इसे करने का फायदा ये होगा कम समय में सीखकर डिज़ाइन का काम कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग से कमाई भी
3. बैक एंड वेब डेवेलपमेंट कोर्स
इसमें आप सीखते हैं कि वेबसाइट के पीछे कैसे काम होता है। जैसे लॉगिन, पासवर्ड, डाटा स्टोर करना, ऑर्डर भेजना वगैरह। इसमें आपको सर्वर से जुड़ा काम, डाटा को सुरक्षित रखना, वेबसाइट को तेज़ और सही बनाना यह सब कुछ सिखाया जायेगा। इसे करने का फायदा ये होगा की बड़ी कंपनियों में नौकरी का अच्छा मौका मिलेगा क्योंकि ये तकनीकी काम होता है।
4. वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना सीखें
अगर आप ज्यादा कोडिंग नहीं करना चाहते, तो वर्डप्रेस आपके लिए सबसे आसान तरीका है वेबसाइट बनाने का। इसमें क्लिक करके और खींचकर (ड्रैग एंड ड्रॉप) वेबसाइट बनाई जाती है। इसमें आपको वेबसाइट बनाना, थीम बदलना, दुकान या ब्लॉग वेबसाइट तैयार करना यह सब कुछ सिखाया जायेगा। इसे करने का यह फायदा होगा की आप कम समय में काम सीखकर लोगों की वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
5. यूजर इंटरफेस और डिज़ाइन कोर्स (UI/UX)
आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी वेबसाइट सुंदर दिखे और चलाने में आसान हो। इसी के लिए होता है UI/UX डिजाइनिंग। इसमें आपको वेबसाइट का नक्शा बनाना, रंगों और डिजाइन का सही इस्तेमाल, उपयोगकर्ता को आसान अनुभव देना यह सब कुछ सिखाया जायेगा। इसे करने का यह फायदा होगा की डिज़ाइन के शौकीनों के लिए शानदार ऑप्शन रहेगा , कंपनियों में डिमांड बहुत ज़्यादा हैं तो आपका अच्छा फ्यूचर बन सकता है।
वेब डेवेलपमेंट कोर्स करने के बाद आगे क्या करें?
1. प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट बनाएं
सीखने के बाद आप जितना ज़्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतना बेहतर बनेंगे। खुद की वेबसाइट बनाएं और दूसरों को दिखाएं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
2. पोर्टफोलियो तैयार करें
आपने जो भी सीखा है, उसे एक जगह दिखाना ज़रूरी है। एक पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाएं जिसमें अपने बनाए हुए काम दिखाएं।
3. नौकरी ढूंढना या खुद का काम शुरू करना
नौकरी के लिए वेबसाइटों पर जाएं जैसे कि नोकरी डॉट कॉम, लिंक्डइन आदि। वहीं, अगर आप चाहें तो घर बैठे दूसरों की वेबसाइट बनाकर भी कमा सकते हैं।
वेब डेवेलपमेंट क्यों है आज का सबसे हिट करियर?
- कोई बड़ी डिग्री की ज़रूरत नहीं
- कम समय में अच्छा पैसा
- घर बैठे काम करने की सुविधा
- छोटे गांव-शहरों से भी काम शुरू किया जा सकता है
- हर किसी को वेबसाइट चाहिए, तो काम की कोई कमी नहीं





