एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है।
क्या बोले भूपेश?
दिल्ली दौरे से लौटे भूपेश बघेल ने कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। इनकी स्थिति हो गई है- ना बाप बड़ा, ना भैया… सबसे बड़ा रुपैया!”
पूर्व सीएम का यह बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके बाद भारत-पाक रिश्तों में तल्खी और बढ़ गई है। ऐसे में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।
भूपेश बघेल जांच के घेरे में
दिल्ली से लौटे बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। ईडी इस समय छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच कर रही है। भूपेश बघेल का दावा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई हो रही है। बता दें कि उनके बेटे को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत
एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला तय है। मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए माहौल में यह मैच एक नया राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है। इसी बीच क्रिकेट मैच की घोषणा को लेकर सरकार को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।





