MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बिलासपुर में बिजली-पानी-जलभराव की समस्या, MLA अमर बोले- पहले कानून व्यवस्था-जमीन लूटने की समस्या थीं, 5 साल काम नहीं हुआ,अब होगा विकास

Written by:Saurabh Singh
Published:
अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पहले बिगड़ी हुई थी। जमीन लूटने जैसी शिकायतें आम थीं। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। पिछले पांच साल में शहर का विकास ठप पड़ा रहा, लेकिन अब विकास के सभी काम तेजी से पूरे होंगे।
बिलासपुर में बिजली-पानी-जलभराव की समस्या, MLA अमर बोले- पहले कानून व्यवस्था-जमीन लूटने की समस्या थीं, 5 साल काम नहीं हुआ,अब होगा विकास

शहर में बारिश से हो रही जलभराव, नाली, बिजली और पानी जैसी समस्याओं को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने बुधवार (30 जुलाई) को जन चौपाल लगाकर लोगों की परेशानियां सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि समाधान की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।

अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पहले बिगड़ी हुई थी। जमीन लूटने जैसी शिकायतें आम थीं। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। पिछले पांच साल में शहर का विकास ठप पड़ा रहा, लेकिन अब विकास के सभी काम तेजी से पूरे होंगे। जन चौपाल के जरिए वे लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं ताकि ज़मीनी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

जन चौपाल

बुधवार को अमर अग्रवाल ने गुजराती समाज भवन, हेमुनगर स्थित सिंधी पंचायत, संस्कार भवन सरकंडा, कान्हा भवन सरकंडा, चंद्रा विकास समिति जबड़ापारा, गायत्री मंदिर विद्यानगर और श्री जगन्नाथ मंदिर (उड़िया स्कूल परिसर) में जन चौपाल लगाया। हर जगह पर नगर निगम और विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याएं नोट करवाई गईं और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जलभराव से लोग परेशान

जन चौपाल के दौरान सरकंडा क्षेत्र में जलभराव और नाला निर्माण की समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। इस पर विधायक ने कहा कि पुराने शहर में जल जमाव एक गंभीर समस्या है जिसे पूरी तरह खत्म करना आसान नहीं है, लेकिन लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, जिससे दिक्कतें बढ़ीं। बावजूद इसके जो सुझाव और मांगें आई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

पहले की समस्याएं अब नहीं रही

विधायक ने बताया कि कुछ महीने पहले आयोजित जन समस्या निवारण शिविरों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन और जमीन से जुड़ी कई शिकायतें आई थीं, लेकिन इस बार ऐसी शिकायतें नहीं मिलीं। इससे यह संतुष्टि मिली है कि उन समस्याओं का समाधान हो चुका है। वर्तमान में मुख्य रूप से जलभराव, बिजली और पानी जैसी स्थानीय समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनका शीघ्र हल किया जाएगा।