छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होंगी, सेकण्ड एक्जाम में शामिल होने के लिए पंजीयन का आज अंतिम दिन है, सीजी बोर्ड के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 9 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 8 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेंगी।
अभी तक की जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 हजार विद्यार्थी पंजीयन कर चुके हैं इनमें वे विद्यार्थी शामिल हैं जो पहले चरण की परीक्षा में या तो फेल हो गए या उनकी सप्लीमेंट्री आई है, साथ ही इस परीक्षा में श्रेणी सुधार वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हो रहे हैं उन्होंने भी पंजीयन कराया है।

पिछले वर्ष से शुरू हुई साल में दो परीक्षा प्रणाली
छत्तीसगढ़ सरकार ने विद्यार्थियों का हित देखते हुए पिछले वर्ष से साल में दो परीक्षा शुरू की व्यवस्था की है, अब एक ही शिक्षा सत्र में 10वीं और 12वीं की दो मुख्य परीक्षाएं हो रही हैं। पहली मुख्य परीक्षा मार्च 2025 में संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 5.61 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 1.19 लाख छात्र या तो पूरक परीक्षा में आए या फिर असफल घोषित हुए। अब द्वितीय मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से शुरू हो रही है।
श्रेणी सुधार के लिए अधिक 12वीं में अधिक विद्यार्थी
राज्य के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अपने रिजल्ट से संतुष्ट विद्यार्थियों की संख्या इस बार 12वीं में अधिक है, श्रेणी सुधार के लिए अब तक प्रथम श्रेणी के 3027, द्वितीय श्रेणी के 3822 और तृतीय श्रेणी के 214 छात्रों सहित कुल 7063 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, 10वीं में प्रथम श्रेणी के 594, द्वितीय श्रेणी के 533 और तृतीय श्रेणी के 47 छात्र यानी केवल 1174 छात्रों ने ग्रेड सुधार हेतु आवेदन किया है।
https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/06/mpbreaking05249893.pdf