रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । चक्रवाती घेरे के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ से गुजरने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से आज सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज सोमवार 12 सितंबर को एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।आज भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
छात्रों के लिए जरूरी खबर, 1 अक्टूबर से बदलेगा सरकारी स्कूलों का समय, विभाग ने जारी किया आदेश
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार, आज 12 सितंबर को ओडिशा के पास बन रहे नया वेदर सिस्टम का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा और बारिश होगी।प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए रेड तो वहीं बस्तर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में 40-50 किमी की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग रहने की सम्भावना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, दक्षिण तटीय ओडिशा और उससे लगे अवसाद के केंद्र और वहां से पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजरती है। एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय उड़ीसा और उससे लगे उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के उपर स्थित है । इसके साथ उपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक स्थित है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ से गुजरने की प्रबल संभावना है। 12 सितम्बर प्रदेश में बिजली गिरने और चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका अभी सक्रिय है, जिसके कारण बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और फिर मानसून के कमजोर होते ही अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की विदाई हो जाएगी।राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1085.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2173.5 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 493.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 805.7 मिमी, बलरामपुर में 782.6 मिमी, जशपुर में 802.0 मिमी, कोरिया में 728.5 मिमी, रायपुर में 796.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1017.2 मिमी, गरियाबंद में 1120.8 मिमी, महासमुंद में 1046.0 मिमी, धमतरी में 1175.1 मिमी, बिलासपुर में 1224.0 मिमी, मुंगेली में 1132.0 मिमी, रायगढ़ में 986.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1172.8 मिमी, कोरबा में 957.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 915.5 मिमी, दुर्ग में 901.2 मिमी, कबीरधाम में 970.6 मिमी, राजनांदगांव में 1039.5 मिमी, बालोद में 1158.6 मिमी, बेमेतरा में 634.5 मिमी, बस्तर में 1615.5 मिमी, कोण्डागांव में 1152.9 मिमी, कांकेर में 1375.5 मिमी, नारायणपुर में 1231.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1639.0 मिमी और सुकमा में 1342.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।