CG Weather : कई जिलों में बारिश की सम्भावना, अब तक सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ (CG Weather) में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। इस बार मानसून ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। इस बार अब तक सामान्य से नौ प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है जिसके और बढ़ने के आसार हैं।  सीजी मौसम विभाग ने अभी भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना जताई है।

छत्तीसगढ़ में मौसम (cg weather forecast) का मिजाज उतार चढाव वाला चल रहा है। यहाँ कहीं बादल छाए हुए हैं तो कहीं धूप खिल रही है, इस बीच मौसम विभाग ने आज 16 सितम्बर को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की सम्भावना जताई है। कुछ स्थानों पर चटक धूप निकलने की सम्भावना है जिससे तापमान में वृद्धि होगी।

MP

ये भी पढ़ें – MP News : गृहमंत्री की बड़ी घोषणा ‘अब चीता मोबाइल कहलाएंगे दोपहिया पेट्रोलिंग वाहन ‘

मौसम विभाग (cg weather report Today) के मुताबिक इस बार मानसून प्रदेश पर मेहरबान है। रिकॉर्ड के मुताबिक एक जून से लेकर 15 सितम्बर तक प्रदेश में  1166.3 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से नौ प्रतिशत ज्यादा है।  इसमें अब तक की सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में तो सबसे कम सरगुजा में दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 21 से 23 सितम्बर के बीच मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने की सम्भावना जताई है।

ये भी पढ़ें – अब MP में कांग्रेस को झटका, इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी, कमल नाथ को भेजा इस्तीफा

सीजी मौसम विभाग के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में बना हुआ है इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर जैसलमेर कोटा, उत्तर-पश्चिम मप्र (स्थित निम्न दाब के केंद्र), सीधी, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी की चमक फीकी, खरीदने का सुनहरा मौका


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News