रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। चक्रीय चक्रवाती घेरे के प्रभाव से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज शुक्रवार 30 सितंबर को कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है,साथ ही एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना जताई है।एक अक्टूबर तक परिस्थितियां सामान्य होने की संभावना है। वही 4 अक्टूर से फिर मौसम बदल सकता है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी,तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर है, इसके प्रभाव से प्रदेश में आज 30 सितंबर शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में 30 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।गुरुवार को टोकापाल 10 सेमी, लोहांडीगुड़ा-रायपुर 7 सेमी, पथरिया-जगदलपुर 5 सेमी वर्षा हुई।
मानसून की विदाई से पहले छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, रायपुर, मुंगेली, धमतरी, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है, साथ ही दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर और इससे लगे एक-दो जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।
MP News: किसानों के लिए अच्छी खबर, सभी जिलों में लागू होगा ये पायलट प्रोजेक्ट! ऐसे मिलेगा लाभ
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की वजह से छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। माना जा रहा है कि समुद्र में ऊपरी हवा का चक्रवात और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक तेज बारिश हो सकती है। इससे छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई गई है। दो या तीन अक्टूबर तक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर से एक बार फिर से कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
अब तक राज्य में 1235.8 मिमी औसत वर्षा
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1235.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2372.3 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 571.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिले वार बारिश की स्थिति
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 966.0 मिमी, बलरामपुर में 961.5 मिमी, जशपुर में 990.6 मिमी, कोरिया में 868.6 मिमी, रायपुर में 905.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1131.8 मिमी, गरियाबंद में 1244.6 मिमी, महासमुंद में 1140.6 मिमी, धमतरी में 1299.0 मिमी, बिलासपुर में 1431.1 मिमी, मुंगेली में 1295.0 मिमी, रायगढ़ में 1162.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1341.9 मिमी, कोरबा में 1181.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1065.8 मिमी, दुर्ग में 956.6 मिमी, कबीरधाम में 1114.1 मिमी, राजनांदगांव में 1208.7 मिमी, बालोद में 1278.6 मिमी, बेमेतरा में 705.5 मिमी, बस्तर में 1806.5 मिमी, कोण्डागांव में 1270.0 मिमी, कांकेर में 1528.1 मिमी, नारायणपुर में 1432.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1797.2 मिमी और सुकमा में 1575.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।