रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार से एक बार फिर मानसून के साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने के आसार है।इसके प्रभाव से 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शुक्रवार 25 अगस्त को मानसून द्रोणिका के प्रभाव अंबिकापुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
यह भी पढ़े.. सितंबर में मिलेगा कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ, 34% DA और HRA पर अड़े संगठन, जानें क्या है नई तैयारी
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव के चलते आज शुक्रवार को प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है।विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा।पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से कुछ दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather update) के अनुसार, 1 जून से 25 अगस्त तक प्रदेश में 1007.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 2064 मिमी हुई है, जो सामान्य से 100 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही सबसे कम वर्षा सरगुजा में 484.1 मिमी हुई है, जो सामान्य से 48 प्रतिशत कम है।कांसाबेल 13 सेमी, कुनकुरी 11 सेमी, तखतपुर-अंबिकापुर-दलदुला 9 सेमी, बागीचा 8 सेमी, तपकरा-कोटा 6 सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।





