CG Weather: मानसून ट्रफ का प्रभाव, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pooja Khodani
Published on -
weather alert today

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार से एक बार फिर मानसून के साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने के आसार है।इसके प्रभाव से 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शुक्रवार 25 अगस्त को मानसून द्रोणिका के प्रभाव अंबिकापुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

सितंबर में मिलेगा कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ, 34% DA और HRA पर अड़े संगठन, जानें क्या है नई तैयारी

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव के चलते आज शुक्रवार को प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है।विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा।पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से कुछ दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।

कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिलेगा तोहफा! महंगाई भत्ते में होगी फिर वृद्धि, एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

सीजी मौसम विभाग (CG Weather update) के अनुसार, 1 जून से 25 अगस्त तक प्रदेश में 1007.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 2064 मिमी हुई है, जो सामान्य से 100 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही सबसे कम वर्षा सरगुजा में 484.1 मिमी हुई है, जो सामान्य से 48 प्रतिशत कम है।कांसाबेल 13 सेमी, कुनकुरी 11 सेमी, तखतपुर-अंबिकापुर-दलदुला 9 सेमी, बागीचा 8 सेमी, तपकरा-कोटा 6 सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News