रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। मानसून की बढ़ती सक्रियता और द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 6 जुलाई बुधवार को फिर बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, और दुर्ग संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही कई संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा झटका, मिलेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, आदेश जारी
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश, पेंड्रा, संबलपुर और उसके बाद मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास आसपास 4.5 किलोमीटर तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तथा कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है।यह सिलसिला अभी छह जुलाई तक बने रह सकता है।छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में वर्षा की चेतावनी जारी की है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, द्रोणिका व चक्रवात के प्रभाव से बुधवार को बारिश हो सकती है। द्रोणिका के प्रभाव से बुधवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। बिलासपुर संभाग में वर्षा की प्रबल संभावना है।
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, 49000 तक बढ़ सकती है बेसिक सैलरी, कैबिनेट बैठक आज
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 205.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज छह जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार जांजगीर चांपा जिले में सर्वाधिक 344.0 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 108.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड
मोहला में 11सेमी, मानपुर में 8 सेमी, पखांजूर में 7 सेमी, अंबागढ़ चौकी में 6 सेमी, छुईखदान-दुर्ग-भैरमगढ़ में 5 सेमी, खैरागढ़-बालोद में 3 सेमी वर्षा दर्ज हुई है। मंगलवार को जारी भू-अभिलेख शाखा की रिपोर्ट अनुसार सोमवार सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक जिले में 24.2 मिमी बारिश हुई। डौंडी तहसील में सबसे ज्यादा 45.3 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वहीं डौंडीलोहारा में 36.7 मिमी, बालोद में 26.4 मिमी, अर्जुन्दा में 13.8 मिमी, गुंडरदेही में 13.6 मिमी, गुरूर में 9.5 मिमी बारिश हुई।
6 जुलाई तक बारिश का रिकार्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 117.4 मिमी, सूरजपुर में 170.9 मिमी, जशपुर में 117.8 मिमी, कोरिया में 191.1 मिमी, रायपुर में 118.5 मिमी, बलौदाबाजार में 201.2 मिमी, गरियाबंद में 238.4 मिमी, महासमुंद में 205.3 मिमी, धमतरी में 177.3 मिमी, बिलासपुर में 261.3 मिमी, मुंगेली में 282.6 मिमी, रायगढ़ में 226.3 मिमी, कोरबा में 199.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 326.5 मिमी, दुर्ग में 172.8 मिमी, कबीरधाम में 205.5 मिमी, राजनांदगांव में 229.6 मिमी, बालोद में 264.9 मिमी, बेमेतरा में 167.3 मिमी, बस्तर में 212.5 मिमी, कोण्डागांव में 183.8 मिमी, कांकेर में 170.3 मिमी, नारायणपुर में 195.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 177.3 मिमी, सुकमा में 174.4 मिमी और बीजापुर में 321.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।