Tue, Dec 23, 2025

CG Weather: 24 घंटे में एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने-चमकने का अलर्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
CG Weather: 24 घंटे में एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने-चमकने का अलर्ट

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। अगले 48 घंटे में छत्तीसगढ का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मानसून एक्टिव हो गया है और सोमवार को नया सिस्टम बनते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।  छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 3 जुलाई रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़े.. MPPSC 2021-22: डेंटल-इंजीनियर सर्विस एग्जाम आज, प्रदेश में बने 106 सेंटर, 40000 उम्मीदवार होंगे शामिल

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार,  एक ऊपरी हवा का चक्रवात बांग्लादेश व उसके आसपास 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना है।  अगले 48 घंटों के भीतर उत्तर ओडिशा व उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसके प्रभाव से सोमवार तक प्रदेश भर में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। आज रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।वही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में रविवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, आज रविवार तक समुद्र में ऊपरी हवा का चक्रवात और 7 जुलाई तक अवदाब बन सकता है। अभी खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्र विशेष खासकर बस्तर, सरगुजा व बिलासपुर संभाग में ज्यादा बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से इसका असर रविवार या सोमवार से दिखाई देगा। इससे पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा और कुछ जगह भारी वर्षा के भी आसार हैं। 7-8 जुलाई तक खाड़ी में बनने वाले डिप्रेशन (अवदाब) से भी राजधानी समेत दूसरे इलाकों में तेज बारिश होगी।

यह भी पढ़े.. CG Weather: सोमवार से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 148.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज दो जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 243.3 मिमी और जशपुर जिले में सबसे कम 81.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

पिछले 24 घंटे का हाल

शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसी प्रकार जगदलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। यहां का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुसमी में 9 सेमी, बीजापुर में 7 सेमी, बसना में 6 सेमी, शक्ति-भैरमगढ़-वाड्रफनगर में 5 सेमी, रामानुजनगर-पिथौरा-मालखरौदा में 4 सेमी, रायगढ़, कोरबा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सुकमा में 3 सेमी, कसडोल, पंडरिया, शिवरीनारायण, कटघोरा और सरायपाली में 2-2 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है ।

1 जून से 3 जुलाई तक

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 88.8 मिमी, सूरजपुर में 128.1 मिमी, बलरामपुर में 91.6 मिमी, कोरिया में 142.7 मिमी, रायपुर में 93.0 मिमी, बलौदाबाजार में 160.9 मिमी, गरियाबंद में 181.7 मिमी, महासमुंद में 138.4 मिमी, धमतरी में 132.6 मिमी, बिलासपुर में 129.6 मिमी, मुंगेली में 203.0 मिमी, रायगढ़ में 148.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 228.1 मिमी, कोरबा में 164.0 मिमी, दुर्ग में 102.8 मिमी, कबीरधाम में 142.8 मिमी, राजनांदगांव में 144.6 मिमी, बालोद में 204.8 मिमी, बेमेतरा में 132.3 मिमी, बस्तर में 162.8 मिमी, कोण्डागांव में 149.5 मिमी, कांकेर में 133.8 मिमी, नारायणपुर में 146.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 133.3 मिमी, सुकमा में 133.0 मिमी और बीजापुर में 219.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई