CG Weather Update Today : क्रिसमस से पहसे एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के आखिर में ठंड और बढ़ेगी।आज 21 दिसंबर बुधवार को न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।26 दिसंबर तक तापमान अपने पिक पर रहेगा। इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। अगले दो-तीन दिनों में तापमान में खास परिवर्तन की संभावना नहीं है।
छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा (CG Weather update) ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है । प्रदेश में आज दिनांक 21 दिसम्बर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है । बुधवार को न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
सीजी मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है वही उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो गई और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है।इधर, बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की वजह से नमी आने लगी है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।22 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ेगी।