Chhattisgarh Weather Alert Today : छत्तीसगढ़ में मानसून अब भी सक्रिय है, जिसके प्रभाव से अगले 2-3 दिन बारिश का अनुमान है। वही अगले दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। आज मंगलवार को प्रदेश में मानसून द्रोणिका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के संकेत है, वही बस्तर क्षेत्र में भारी वर्षा के आसार है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का ज्यादा असर
मौसम विज्ञानियों का कहना है किआज मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है।वही दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। अभी तक तक मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं है। आज मंगलवार को अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।बता दे कि प्रदेश में अब तक 839.8मिमी औसत बारिश हुई है, जो की सामान्य से 18 फीसदी कम है।
आज किन किन जिलों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश ,पेण्ड्रारोड, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगाव, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजपुर, नारायणपुर में हल्की से मध्यम बारिश और सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, कोटा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण की ओर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। वहीं, एक द्रोणिका मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है और हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान से पूर्व मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 4.5 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है, इसके प्रभाव से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो रही है।
जानिए छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी हुई वर्षा
- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 819.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
- राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 12 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1453.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 381.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
- राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 698.8 मिमी, बलरामपुर में 788.0 मिमी, जशपुर में 693.6 मिमी, कोरिया में 785.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 810.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
- रायपुर जिले में 912.8 मिमी, बलौदाबाजार में 825.4 मिमी, गरियाबंद में 735.9 मिमी, महासमुंद में 853.8 मिमी, धमतरी में 788.5 मिमी, बिलासपुर में 862.5 मिमी, मुंगेली में 1009.1 मिमी, रायगढ़ में 969.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 743.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 725.3 मिमी, सक्ती में 730.8 मिमी, कोरबा में 833.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 885.3 मिमी, दुर्ग में 696.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
- कबीरधाम जिले में 664.8 मिमी, राजनांदगांव में 623.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1062.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 869.6 मिमी, बालोद में 854.6 मिमी, बेमेतरा में 654.0 मिमी, बस्तर में 920.9 मिमी, कोण्डागांव में 922.2 मिमी, कांकेर में 828.2 मिमी, नारायणपुर में 815.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 942.0 मिमी और सुकमा में 1251.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।