छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी रविकांत मिश्रा के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, 11 चांदी के सिक्के और 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, रविकांत मिश्रा का विश्रामपुर के 2A कॉलोनी में आवंटित मकान है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं। 12 जुलाई को वे रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान घर सूना था और चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। सुबह आसपास के लोगों ने जब मकान का दरवाजा खुला देखा तो परिवार को सूचना दी गई। घर से और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी पूरी जानकारी परिवार के लौटने के बाद ही मिल सकेगी।
पुलिस जुटी जांच में, हर एंगल से हो रही पड़ताल
विश्रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं। एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सैनिक के घर लूट
सूरजपुर में माता कर्मा चौक के पास निवासरत महिला नगर सैनिक के घर एक युवक ने घुसकर बीती रात गाली-गलौज और तोड़फोड़ की। इसके बाद उसी युवक ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ दिया और 20 हजार रुपए नगद और एक लैपटॉप चुरा लिया।





