MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कैबिनेट विस्तार या संगठन में बदलाव? किन मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम का दो दिवसीय दिल्ली दौरा

Written by:Saurabh Singh
Published:
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों के साथ डिनर कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ से बीजेपी के 10 लोकसभा सांसद हैं
कैबिनेट विस्तार या संगठन में बदलाव? किन मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम का दो दिवसीय दिल्ली दौरा

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे का मकसद सिर्फ कैबिनेट विस्तार को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करना है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम साय इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

सांसदों से मुलाकात

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों के साथ डिनर कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ से बीजेपी के 10 लोकसभा सांसद हैं, जिनमें बिलासपुर सांसद तोखन साहू केंद्रीय मंत्री भी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि डिनर के बहाने सीएम साय कैबिनेट विस्तार से पहले सांसदों की राय ले सकते हैं।

संगठनात्मक बदलाव पर चर्चा

मुख्यमंत्री साय के इस दौरे को सिर्फ मंत्रिमंडल विस्तार ही नहीं, बल्कि संगठनात्मक बदलाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। उनके द्वारा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश संगठन में संभावित बदलाव, निगम-मंडल और आयोगों के शेष पदों की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

प्रधानमंत्री से भी मुलाकात संभव

सूत्रों की मानें तो सीएम साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है। ऐसे में दिल्ली दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, लिहाजा प्रदेश के सभी सांसद इस समय दिल्ली में मौजूद हैं, जिससे सरकार और संगठन के बीच समन्वय बैठाने का यह उपयुक्त समय माना जा रहा है।

कैबिनेट विस्तार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही कैबिनेट विस्तार लंबित है। अब जबकि सरकार को छह महीने हो चुके हैं, मंत्रिमंडल के खाली पदों को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। ऐसे में सीएम साय का दिल्ली दौरा प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है।