देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर दिल्ली से लेकर राज्यों तक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक दिलचस्प दांव खेला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बीजेपी नेता रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की सिफारिश की है।
कांग्रेस का लेटर, बीजेपी का धन्यवाद
दीपक बैज की इस चिट्ठी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने माना कि छत्तीसगढ़ बीजेपी में काबिल नेता हैं।”
सीएम साय का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि यह सुझाव सीधे उनके ही पार्टी के सीनियर नेता के पक्ष में आया है, लेकिन सिफारिश कांग्रेस ने की है।
बैज ने क्या लिखा?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा कि
“उपराष्ट्रपति का पद इस बार छत्तीसगढ़ को मिलना चाहिए। राज्य के वरिष्ठ और सम्मानित नेता रमेश बैस को यह जिम्मेदारी दी जाए।”
आपको बता दें कि रमेश बैस कई बार सांसद रहे हैं और झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। बैज ने उनके अनुभव और गरिमा को आधार बनाते हुए यह मांग रखी है।
उपराष्ट्रपति पद खाली क्यों है?
दरअसल, मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबरों के बीच नए नाम की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि धनखड़ ने अब तक औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कई सियासी हलकों में उनके किसी बड़े संवैधानिक पद की ओर बढ़ने की अटकलें हैं।
अपने दिल्ली दौरे को लेकर भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बात की। उन्होंने कहा कि
“हर महीने एक-दो बार दिल्ली जाना पड़ता है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों से मुलाकात होती है। प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा होती है।”
हालांकि, उनके दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सीएम ने कहा कि जेल क्यों हुई, यह सबको पता है। सचिन पायलट के रायपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह बघेल परिवार को सांत्वना देने आए थे।





