MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दीपक बैज ने भाजपा को बताया मनुवादी पार्टी, बोले- आदिवासियों की आवाज दबा रही सरकार

Written by:Saurabh Singh
Published:
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी खुद के ही कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबा रही है।
दीपक बैज ने भाजपा को बताया मनुवादी पार्टी, बोले- आदिवासियों की आवाज दबा रही सरकार

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार को लेकर अंदरखाने की नाराज़गी खुलकर सामने आने लगी है। नारायणपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाराज़ तेवरों और कथित बगावत को लेकर कांग्रेस ने सरकार और संगठन पर तगड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी खुद के ही कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबा रही है।

बीजेपी मनुवादी पार्टी है

नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बैज ने तंज कसते हुए कहा,

“बीजेपी मनुवादी पार्टी है। दो लोग बोलते हैं, पूरी पार्टी सुनती है। वहां के कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अब खुद के ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं। ये खुली बगावत है।”

गाकर मांगी मदद

बैज ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि भगत के एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा,

“डीएमएफ और सीएसआर की राशि क्या सिर्फ मंत्रियों के लिए है? कार्यकर्ताओं को मजबूरी में गाना गाकर सोशल मीडिया पर मदद मांगनी पड़ रही है।”

ट्रिपल इंजन सरकार की पोल खोली

प्रदेश में भारी बारिश के बाद शहरों में जलभराव की स्थिति को लेकर भी बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा,

“प्रदेश के शहर जलमग्न हैं। सड़कें तालाब बन गई हैं। सीएम कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं, यह ठीक है, लेकिन बाकी जिम्मेदारियां भी तो निभाइए। ट्रिपल इंजन की सरकार का दावा कर रहे हैं, मगर इंजन तो चल ही नहीं रहे।”

धर्मांतरण पर भी बोला हमला

धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए बैज ने कहा,

“बीजेपी को धर्मांतरण सिर्फ चुनावी हथियार की तरह चाहिए। सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में कानून बनाने की बात की गई, मगर डेढ़ साल हो गए, अब तक कुछ नहीं हुआ। ये मुद्दा सिर्फ कागज और मीडिया तक सीमित है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भी चाहती है कि सरकार धर्मांतरण पर कानून लाए, लेकिन सिर्फ राजनीति करने से कुछ नहीं होगा।

“विधानसभा के कई सत्र हो चुके हैं, मगर कानून लाने की कोई मंशा नहीं दिखी है।”

सीएम के दिल्ली दौरे पर तंज

30 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे पर भी बैज ने चुटकी ली। प्रदेश की हालत ऐसी है कि मुख्यमंत्री को अपने कामों का हिसाब देने दिल्ली जाना पड़ रहा है। जेपी नड्डा जी का चले जाने का टाइम आ गया है, सीएम उनसे आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। दिल्ली जाने से कुछ नहीं होगा, सरकार को प्रदेश संभालना चाहिए।