MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

AIIMS रायपुर में ‘देव हस्त’ की शुरुआत; CM साय ने किया रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उद्घाटन

Written by:Saurabh Singh
Published:
पिछले 20 महीनों में उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली है, और नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण चल रहा है।
AIIMS रायपुर में ‘देव हस्त’ की शुरुआत; CM साय ने किया रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को रायपुर के टाटीबंध स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मध्य भारत के पहले शासकीय रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ‘देव हस्त’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सुविधाओं के विकास में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह प्रदेश की जनता को अत्याधुनिक उपचार प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं ‘देव हस्त’ पर पहला ड्राई लैब डिसेक्शन कर इस तकनीक की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए AIIMS रायपुर में सर्व-सुविधायुक्त परिजन निवास के निर्माण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि AIIMS रायपुर के प्रति उनका विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि जब वे सांसद थे, तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से छत्तीसगढ़ में AIIMS स्थापित करने का आग्रह किया था। यह पहल दिल्ली के एकमात्र AIIMS पर मरीजों के दबाव को कम करने और अन्य राज्यों में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी थी। साय ने गर्व जताया कि छत्तीसगढ़ उन छह राज्यों में शामिल था, जिन्हें AIIMS की स्वीकृति मिली। उन्होंने परिजन निवास की घोषणा करते हुए कहा कि सांसद रहते हुए उनके दिल्ली आवास को ‘मिनी AIIMS’ कहा जाता था, क्योंकि वे मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था करते थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 महीनों में उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली है, और नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था, जो अब बढ़कर 15 हो गए हैं। साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना और वय वंदन योजना की भी सराहना की, जो गरीब वर्ग और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती हैं।

रोबोटिक सर्जरी से चिकित्सा में नया आयाम

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा में रोबोटिक सर्जरी का विशेष महत्व है, जो चिकित्सकीय दक्षता और गुणवत्ता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि ‘देव हस्त’ सिस्टम से छत्तीसगढ़ को व्यापक लाभ होगा, और जल्द ही रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘देव हस्त’ नामकरण प्रतियोगिता की विजेता ज्योत्स्ना किराडू को 5,000 रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया। यह पहल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत देती है।