MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

ED की दबिश पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, ‘न टूटेगा, न झुकेगा, सत्य की लड़ाई लड़ूंगा..’

Written by:Saurabh Singh
Published:
छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी आई थी, और अब उनके बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर यह कार्रवाई हुई है।
ED की दबिश पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, ‘न टूटेगा, न झुकेगा, सत्य की लड़ाई लड़ूंगा..’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। यह कार्रवाई 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि ED की 8 सदस्यीय टीम ने दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित आवास पर पहुंचकर तलाशी शुरू की। कार्रवाई की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर इकट्ठा हो गई। इस बीच भूपेश बघेल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

“भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा”

पूर्व सीएम बघेल ने कहा,

“हम लोग डरने वाले नहीं हैं। न ही झुकने वाले हैं। ये कितनी भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा। हम सत्य की लड़ाई लड़ेंगे।”

 


उन्होंने छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी आई थी, और अब उनके बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।

“तोहफे के लिए धन्यवाद”

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

“जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई नहीं देता। पिछले जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी गई थी, और आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर छापा मारा जा रहा है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”

“विपक्ष को टारगेट कर रही है केंद्र सरकार”

बघेल ने कहा कि देश में विपक्ष को दबाने और तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा,

“बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं और विपक्षी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”

बघेल ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र और अदालत पर पूरा भरोसा है। ईडी पहले भी आई थी। मेरे घर से 33 लाख रुपये मिले थे। अब फिर आ गए हैं। हम केंद्रीय एजेंसियों को पूरा सहयोग करेंगे। ये लोग चाहे जैसे दुरुपयोग करें, हम लोकतंत्र के रास्ते पर चलेंगे।